What is MBBS With Full Information in Hindi?
आज भले ही बहुत से करियर ऑप्शंस खुल गए हैं लेकिन फिर भी डॉक्टर बनने का सपना रखने वालों की कमी नहीं हुयी है। आज भी स्टूडेंट्स डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए जी जान से कोशिश भी करते हैं। ऐसे में अगर आपको डॉक्टर बनने से जुड़ी इम्पॉर्टेंट डिग्री के बारे में जानकारी मिल जाये तो आपके लिए डॉक्टर बनने के प्रोसेस को समझना बहुत आसान हो सकता है इसलिए आज क्विक सपोर्ट आपके लिए MBBS डिग्री से जुड़ी सभी जरुरी और खास जानकारियां इस पोस्ट में लेकर आया है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना –
तो चलिए, शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि MBBS डिग्री क्या है –
MBBS एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जो मेडिकल साइंस की एक प्रोफेशनल डिग्री है।
इस डिग्री को लेने के बाद ही कैंडिडेट डॉक्टर बन पाता है। MBBS की फुल फॉर्म है
– ‘बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी। इस कोर्स की ड्यूरेशन साढ़े पांच साल होती है जिसमें से एक साल इंटर्नशिप का होता है। MBBS कोर्स में Anatomy, harmacology, Pathology, Community Health & Medicine, Paediatrics और Surgery सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं
और एकेडमिक एजुकेशन पूरी होने के बाद इंटर्नशिप के दौरान आपको हॉस्पिटल्स,हेल्थकेयर सेंटर्स में फिजिशियन, कंसलटेंट या क्रिटिकल केयर यूनिट में मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है। इंटर्नशिप कम्प्लीट करने के बाद आप Medical Council of India(MCI)में अपना नाम डॉक्टर के तौर पर रजिस्टर करवा सकते हैं।
MBBS डिग्री क्या है, ये जानने के बाद अब जानते हैं कि MBBS कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है?
- अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपका 12th क्लास पास होना जरुरी है जिसमें आपके पास साइंस सब्जेक्ट PCB ( फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) हो। इसके साथ-साथ 12th क्लास में कम से कम 50% मार्क्स होने ही चाहिए।
- इंग्लिश लैंग्वेज पर भी अच्छी कमांड होनी जरुरी है।
- ऐज लिमिट का ध्यान रखना भी जरुरी है क्योंकि mbbs में एडमिशन के समय आपकी एज कम से कम 17 साल होनी ही चाहिए।
- इसके अलावा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा लागू की जाने वाली कंडीशंस को भी पूरा करना जरुरी होता है।
इन कंडीशंस को पूरा करने के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसे क्लियर करने के बाद ही आपका एडमिशन MBBS कोर्स में हो सकता है।
यह भी पढ़े: What is Diploma With Full Information in Hindi?
आइये, एंट्रेंस टेस्ट के बारे में जानते है –
MBBS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको NEET क्लियर करना होगा। NEET यानी ‘नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट’.. इसी टेस्ट के बेस पर आप MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इस टेस्ट को गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों तरह के इंस्टीट्यूशंस एक्सेप्ट करते हैं।
पहले MBBS में एडमिशन के लिए दो मेजर एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे – ‘JIPMER MBBS Exam’ और ‘AIIMS MBBS Exam’.. लेकिन ईयर 2019 में इन दोनों एंट्रेंस एक्साम्स को खत्म कर दिया गया ताकि NEET इंडिया का सबसे इम्पोर्टेन्ट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट बन सके।
एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप MBBS कोर्स कर सकते हैं और इसके लिए आपको बताते हैं
टॉप मेडिकल कॉलेजेस के नाम –
- AIIMS – All India Institute of Medical Sciences, New Delhi
- Armed Forces Medical College,Pune
- Lady Hardinge Medical College – LHMC,New Delhi
- Seth GS Medical College, Mumbai
- Christian Medical College,Vellore
- Maulana Azad Medical College – MAMC, Delhi
- Institute of Medical Sciences, Varanasi
- King George’s Medical University, Lucknow
और अब आपको बताते हैं MBBS डिग्री होल्डर्स के टॉप रिक्रूटर्स के नाम –
- Fortis Healthcare Ltd
- Medanta Hospitals
- Apollo Munich Health Industries Co Ltd
- Sun Pharmaceutical Industries Ltd
- Lilavati Hospital and Research Centre
- Sri Ganga Ram Hospital
- Apollo Hospitals Enterprises Ltd
- Wockhardt Ltd
- Religare Health Insurance Company Ltd
- Cipla Ltd
यह भी पढ़े: What is Mass Communication With Full Information?
ये जानना भी बहुत जरुरी है कि MBBS डिग्री लेने के बाद आगे क्या – क्या करियर ऑप्शंस मिल सकते हैं –
आप चाहे तो मेडिकल साइंस में MD या MS जैसी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैंया फिरएक क्वालीफाई डॉक्टर के रुप में वर्क कर सकते हैं.. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की बजाए, डॉक्टर के तौर पर करियर शुरु करना चाहें तो ये जान लीजिये कि MBBS कोर्स कर लेने के बाद किस वर्क ऑप्शन को चुनने पर आपको एवरेज कितनी सैलरी मिल सकती है –
जनरल फिजिशियन –
जनरल फिजिशियन के रुप में अपने करियर की शुरुआत करना एक अच्छा ऑप्शन है।जनरल फिजिशन मरीजों की आम बीमारियों की स्टडी, डायग्नोसिस और क्योर करता है लेकिन किसी केस में क्रिटिकल डिजिस होने पर उस मरीज को उस बीमारी के एक्सपर्ट डॉक्टर को रेफर करना होता है। जनरल फिजिशन के तौर पर आप शुरुआत में Approx 4 -5 लाख पर एनम अर्न कर सकते हैं।
मेडिकल असिस्टेंट (सर्जरी) –
MBBS कम्प्लीट करने के बाद आप मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर भी अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
एक मेडिकल असिस्टेंट रहते हुए आप Cardiology, Dermatology, Oncology, Nephrology, Neurology, Gynecology, Ophthalmology जैसे स्पेशलाइजेशन्स में पेशेंट्स की सर्जरी करना सीख सकेंगे और अगर आप सर्जन बनना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको प्रैक्टिस और लर्निंग हमेशा जारी रखनी होगी इसलिए ये एक अच्छा करियर ऑप्शन साबित होगा।
एक मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर करियर की शुरुआत करने पर आप अपरॉक्स 3-4 लाख पर एनमअर्न कर सकते हैं।
शिशु चिकित्सक (Pediatrician) –
MBBS कोर्स करने के बाद आप शिशु चिकित्सक भी बन सकते हैं। एक Pediatrician बच्चों की जनरल ग्रोथ,
डवलपमेन्ट और बीमारियों का ट्रीटमेन्ट करता है। इसके अलावा बच्चों की डाइट और एलेर्जी जैसे इश्यूज की जानकारी भी पेरेंट्स को देता है। एक Pediatrician के तौर पर काम करते हुए आप अपरॉक्स 4.5 लाख पर एनम कमा सकते हैं।दोस्तों, डॉक्टर बनना केवल खुद के सपने को पूरा करने और अच्छा पैसा कमाने तक ही सीमित नहीं होता है बल्कि इस प्रोफेशन में सेवा की भावना होना पहली जरूरत होती है
यानी मरीजों की बीमारी को आसान तरीके से दूर करने की भावना ही आपको एक सफल डॉक्टर बना सकती है
इसलिए अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो डीप स्टडी, सिंसियर एफर्ट्स, प्रैक्टिस और सेवा की भावना जरुरी है।
और qsofficial.com को उम्मीद है कि डॉक्टर बनने के लिए जरुरी MBBS कोर्स के बारे में मिली ये इन्फॉर्मेशन आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी. आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारे वेबसाइट
qsofficial.com को विजिट करते रहे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें। धन्यवाद!!!!
Very useful page
𝙉𝙞𝙘𝙚 👍👏😊
Thanks a lot for giving this information.
𝗡𝗶𝗰𝗲 👍👏😊
𝗬𝗲 𝗸𝗮𝘂𝗻 𝘀𝗮 𝗧𝗲𝗺𝗽𝗹𝗮𝘁𝗲 𝗵𝗮𝗶 𝗦𝗶𝗿
Nice
Good information 👌👌👌
Very useful post
[…] https://qsofficial.com/what-is-mbbs/ […]
Nice
[…] What is MBBS With Full Information in Hindi? […]
Some really prize posts on this internet site , saved to bookmarks . Karyn Matthieu Azaria
Wow! At last I got a blog from where I can really get useful information concerning my study and knowledge. Electra Krisha Dinesh
Nice information
Cool blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere?
A design like yours with a few simple adjustements would really make my blog shine.
Please let me know where you got your design. Many thanks
Here is my web site tracfone special
Artificial intelligence creates content for the site, no worse than a copywriter, you can also use it to write articles. 100% uniqueness, scheduled posting to your WordPress :). Click Here:👉 https://stanford.io/3FXszd0